रिश्वत में मोटी रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, लाखों में रखी थी डिमांड; थाने में चल रही पूछताछ

Update: 2025-05-22 09:21 GMT

मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में लेखपाल को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की है।

बताया गया कि लेखपाल सरित कुमार मोदीनगर तहसील में तैनात है। जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर पांच लाख की रिश्वत मांगी थी। बताया गया कि गुरुवार को व्यक्ति एक लाख एडवांस देने पहुचा था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे पकड़ लिया।

इसके बाद एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को थाने ले आई। फिलहाल थाने में लेखपाल से पूछताछ की जा रही है।

शिकायतकर्ता भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी -13 बिस्वा का मनोज कुमार है। 10 बीघा जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर 5 लाख रिश्वत मांगी थी।

Similar News