भदोही-कोर्ट में शादी के बाद गांव से निकाला, युवक-युवती ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

Update: 2025-05-21 06:35 GMT

भदोही जिले से आत्महत्या का दुखी कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अदालत में शादी करने के बाद युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी है। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, युवती बुरी तरह से घायल हो गई है। जानकारी के मुताबिक, युवक-युवती को शादी के गांव से निष्कासित कर दिया गया था। इसी से आहत होकर दोनों ने ये कदम उठाया है।


मालगाड़ी के सामने कूद गए युगल

पुलिस ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, ये पूरी घटना मंगलवार की रात को कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास हुई है जहां युवक और युवती वाराणसी से ऊंचाहार जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूद गए। मृतक युवक की पहचान 28 साल के रोहित कुमार यादव और घायल युवती की पहचान 24 साल की काजल गौतम के रूप में हुई है।

दो बच्चों का युवक था पिता

पुलिस के मुताबिक, रोहित कुमार यादव की शादी निशा देवी से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। हालांकि, रोहित बीते एक साल से काजल के साथ संपर्क में था और दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों की अलग जाति के थे। बीते शनिवार को दोनों ही घर से निकल गए थे। रोहित की पत्नी निशा ने उसके शादीशुदा होने को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था।

परिजनों ने गांव से निकल जाने को कहा

पुलिस के मुताबिक, रोहित और काजल ने बीते सोमवार को अदालत में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ही मंगलवार की शाम को घर पहुंचे थे। हालांकि, दोनों को देखकर उनके परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया और तुरंत गांव से निकल जाने को कहा। इसके बाद दोनों जाकर ट्रेन के सामने कूद गए।

Similar News