जल जीवन मिशन में बड़ी लापरवाही! मिर्जापुर में खराब काम पर भड़के जलशक्ति मंत्री, जांच के आदेश

Update: 2025-05-21 01:35 GMT

लखनऊ। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन में मीरजापुर के कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था रामकी बाबा और मेघा के कार्यों की जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मिशन के कार्यों में मिल रही शिकायतों को देखते हुए योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने खुद जिलों में जाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में मंत्री बुंदेलखंड और विंध्य के नौ जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान गांवों का औचक निरीक्षण कर आमजन से योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे।

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक

जलशक्ति मंत्री ने मंगलवार को बुंदेलखंड व विंध्य में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में हर घर जल योजना से आच्छादित गांव की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां भी गड़बड़ी मिलेगी वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने काम में लापरवाही बरत रही एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई गड़बड़ी मिली तो दोषियों को जेल भेजा जाएगा। थर्ड पार्टी एजेंसियां प्रतिदिन निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में प्रमुख सचिव अनुराग व जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद थे।

Similar News