शौर्य गुप्ता
बहराइच। राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2025 से प्रारम्भ होने वाले प्रषिक्षण सत्र में एन०सी०वी०टी० एवं एस०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चयन/ प्रवेश प्रकिया सम्बन्धी सूचना जनहित
व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उ०प्र० के अन्तर्गत संचालित राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण माह अगस्त 2025 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को आलनाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा, तथा उस पर बने हुए लिंक "Online Submission of Application for
Admission for Session 2025-26" पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन से पूर्वओटीपी
से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे "Preview" वाले पृष्ठ पर अंकित
'Proceed for Payment' के लिंक पर क्लिक कर आनलाइन भुगतान करना होगा। आनलाइन भुगतान
डेबिटकार्ड/क्रेडिटकार्ड/इन्टरनेट बैंकिग / यू०पी०आई० के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक आफ इण्डिया व स्टेट बैंक आफइण्डिया, के पेमेन्ट गेट वे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी
अपने फार्म का प्रिन्ट आउट ले सकेगा। अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई कतिपय
त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48 घण्टे) का समय दिया जायेगा। आनलाइन आवेदन में सहायता हेतु ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन सुविधा के सम्बंध में श्रीमती स्मृति शर्मा प्रधानाचार्या ने बताया कि दिनांक 12 मई से
05जून.2025 रात्रि 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
प्रवेश पंजीकरण शुल्क
सामान्य / पिछड़े वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/- (रू० दो सौ पचास मात्र) जबकि
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/- (रू० एक सौ पचास मात्र)शुक्ल होगा। बहराइच में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की निमन्वत जानकारी देते हुए बताया कि
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच 103 नानपारा रोड बहराइच
रा0 औ0 प्रशि0 संस्थान नानपारा 104 लखैय्याकला नानपारा बहराइच ,
रा0 औ0 प्रशि0 संस्थान रेहुवा मंसूर महसी 219 गडवा बहराइच ,
रा0 औ0 प्रशि0 संस्थान नानपारा 220 बंजारन टाण्डा नानपारा बहराइच ,
रा0औ0 प्रशि0 संस्थान कैसरगंज 431 कटघराकला बहराइच में निर्धारित तिथियों में किए जा सकते हैं।