चंदौली में भीषण सड़क हादसा: ससुराल जा रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Update: 2025-05-20 06:56 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/धरौली:जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौली पुलिस चौकी के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बिहार के कैमूर जिले के निवासी दोनों भाई ससुराल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और देखते ही देखते खुशियों भरे सफर की मंजिल मातम में बदल गई।

मृतकों की पहचान मिथिलेश कुमार (40 वर्ष) और शावल (35 वर्ष) पुत्र रामजन्म राम, निवासी पतेशर गांव, थाना चांद, जिला कैमूर, बिहार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों भाई किसी पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में अपनी ससुराल जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना धरौली चौकी क्षेत्र के हलुआ मड़ई के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन ने दोनों भाइयों को उस समय टक्कर मार दी जब वे सड़क किनारे से गुजर रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शावल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही धरौली पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।इस दर्दनाक हादसे की खबर जब मृतकों के गांव पहुंची तो वहां मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Similar News