दानुपूर में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जिला पंचायत सदस्य पर भी आरोप
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली:सदर थाना क्षेत्र के दानुपूर गांव में रविवार को ज़मीन संबंधी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। टीन शेड निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते मामला लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चलने तक पहुंच गया। इस घटना में एक पक्ष के तीन जबकि दूसरे पक्ष के दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में एक पक्ष ने जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह मौर्या पर भी आरोप लगाया है। हालांकि, साहब सिंह मौर्या ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे केवल एक संस्था के आमंत्रण पर अतिथि के रूप में वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके चाचा ने अपनी ज़मीन उक्त संस्था के नाम की थी, जिस पर जिला पंचायत मद से टीन शेड निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संस्था से जुड़े लोग जब निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
साहब सिंह मौर्या ने कहा कि मारपीट की घटना से उनका कोई सरोकार नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।