दुकान से लिया उधार, पैसे मांगने पर दी धमकी… दुकानदार ने उठाया ऐसा कदम, जमकर हो रही चर्चा
एक चाय दुकानदार ने बकाया पैसे वसूलने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उसने अपने देनदारों के नाम और बकाया रकम अपनी दुकान की दीवार पर लिखवा दी. दो साल से बकाया पैसे न मिलने पर परेशान दुकानदार ने ग्रामीणों से भी मदद मांगी है.
बकाया पैसे वसूलने के लिए एक मजबूर दुकानदार ने अजीबों गरीब तरीका अपनाया है. बार-बार मांगने के बाद भी पैसा न देने पर दुकानदार ने बकायेदारों के नाम ही अपनी दुकान पर लिखवा दिए. दुकानदार ने अपनी दुकान पर पेंटर को बुलवाकर बकायेदारों के नाम और उनके द्वारा बकाया पैसों को मोटे-मोटे अक्षरों में लिखवा दिया है. दुकानदार ने बकाया वसूलने के लिए ग्रामीणों से मदद भी मांगी है. बकायेदार तकरीबन दो साल से दुकानदार का पैसा दबाए बैठे हैं. मामला आलापुर तहसील क्षेत्र का है.
अब तक तहसील और बैंकों में बकायेदारों के नामों की लिस्ट आपने देखी होगी लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह पर बकायेदारों की लिस्ट दिखाने जा रहे है जहां की लिस्ट देख लोग ताज्जुब में पड़ जाएंगे. अंबेडकर नगर में एक चाय दुकानदार ने अपनी दुकान की दीवार पर बड़े बकायेदारों के नाम और उनके द्वारा उधार की गयी रकम को लिखवा दिया है. साथ ही यह भी लिखवा दिया है कि उधार की रकम मांगने पर बकायेदारों ने उन्हें धमकी दी है ऐसे में उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है.
अंबेडकरनगर की आलापुर तहसील क्षेत्र के बिड़हर खास में राम चन्दर अपनी चाय की दुकान और ढाबा चलाते हैं. चाय की दुकान पर काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी चाय की दुकान पर पिंटू, जवाहिर और अमरजीत का भी आना-जाना था. धीरे-धीरे इन लोगों का दुकानदार से संपर्क इतना घनिष्ट हो गया कि इन लोगों ने हजारों रुपए उधार कर लिया. दुकानदार ने अपनी दुकान पर जो सूची लगाई है उसके मुतबिक पिंटू दस हजार रूपये , जवाहिर चार हजार रुपए और अमरजीत एक हजार रुपए बाकी है.
इन लोगों ने दुकानदार से बकरा लिया और नगद पैसा भी लिया था. उधारी का पैसा लिए जब काफी समय बीत गया तब दुकानदार ने अपना पैसा मांगना शुरू किया. लेकिन ये लोग पैसा देने में आनाकानी करने लगे. दुकानदार को पैसा न देना पड़े इसके लिए दुकानदार को धमकाते भी थे. धीरे-धीरे तकरीबन दो साल का समय बीत गया. जब बकायेदारों ने पैसा देने में आनाकानी शुरू की तो दुकानदार ने इनका नाम दुकान की दीवार पर लिख दिया.