ड्यूटी के दौरान पशु तस्करों की क्रूरता के शिकार हेड कांस्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई, पुष्पगुच्छ अर्पित कर एसपी ने दिया कंधा...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां जौनपुर जिले में तस्करों के वाहन से कुचलकर शहीद हुए हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को रविवार को चंदौली पुलिस लाइन में सम्मान पूर्वक श्रृद्धाजंलि दी गई। एसपी आदित्य लांगहे समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत उकनी गांव निवासी दुर्गेश कुमार सिंह जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात थे। शनिवार को तस्करों के वाहन की घेराबंदी के दौरान बेखौफ गौ तस्करों ने तेज रफ्तार वाहन से कुचल दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हुई। पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एसपी चंदौली ने कहा कि दुर्गेश ने पुलिस सेवा में अपनी ड्यूटी के दौरान बहादुरी का परिचय दिया है।
इस दौरान परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एसपी समेत चंदौली जिले के वरिष्ठ अधिकारियो ने मृतक के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर उकनी गांव के लिए प्रस्थान कर दिए। बता दें कि शहीद सिपाही का अंतिम संस्कार बलुआ घाट से किया जाएगा।