सपा सरकार में होती थी बिजली की चोरी? शिवपाल यादव के बेटे आदित्य ने खोल दी अपनी ही पार्टी की पोल!
बदायूं लोकसभा सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल की कलई खोली है. सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा है कि सपा सरकार में चोरी से बिजली कटिया डालने पर भी कर्मचारी अधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं करता था. थानेदार सपा कार्यकर्ताओं का थाने में खड़ा होकर स्वागत करता था, उन्होंने यह बात अपने एक संबोधन के दौरान कही है.
इस कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव, विधायक बृजेश यादव और जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मंदिर में 51 किलोग्राम का पीतल का घंटा चढ़ाया. पूजा-अर्चना के बाद आयोजित पंचायत में सांसद आदित्य यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की.
'अधिकारी गांव की ओर देखने की नहीं करते थे हिम्मत'
उन्होंने कहा कि वास्तविक विकास केवल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ. सपा सरकार में बिजली कनेक्शन को लेकर कोई दबाव नहीं था. अधिकारी गांव की ओर देखने की हिम्मत नहीं करते थे. सांसद ने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज लोग थाने जाने से डरते हैं. फरियादियों को उल्टा एफआईआर और जुर्माने का सामना करना पड़ता है.
सपा नेताओं ने खितौरा के अलावा राजबरौलिया, सिलहरी, उस्मानपुर, जरीफनगर समेत कई गांवों में पीडीए पंचायत में हिस्सा लिया. आदित्य यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पीडीए की ताकत से ही सपा को 37 सीटें मिली हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में डबल इंजन सरकार का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.
इधर, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन, धान और गेहूं खरीद, इन्वेस्ट यूपी, एक्सप्रेस-वे निर्माण कोई भी क्षेत्र बीजेपी के भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है.