कौशांबी के कुख्यात बदमाश राजू का एनकाउंटर, हत्या के आरोप में चल रहा था फरार

Update: 2025-05-18 05:08 GMT

कौशांबी के कोखराज थाना के ककोढ़ा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में लूट और हत्या के कुख्यात बदमाश राजू को गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राजस्थान के अजमेर के रहने वाले सांवरमल मीणा की हत्या कर ट्रक लूट लिया गया था. शनिवार रात ककोढ़ा में जब पुलिस ने घेराव किया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जौनपुर के खेतासराय के रहने वाले 25 वर्षीय संतोष राजभर पुत्र ओम प्रकाश राजभर सीने में गोली लगने से गिर गया. मौके पर एक पिस्टल और एक लूटा हुआ ट्रक बरामद हुआ. ट्रक में 32 टन कॉपर लदा था. आरोपित को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कोखराज इंस्पेक्टर चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी है. अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया.

क्यों हुई थी ट्रेलर चालक की हत्या?

गुजरात से कॉपर लादकर कानपुर जा रहे ट्रेलर को लूटकर बदमाशों ने चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शव को कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के सामने एक ढाबे के बगल में झाड़ियों में फेंक दिया गया था. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश कॉपर लदे ट्रेलर और अर्टिगा कार को हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. घटना शुक्रवार देर रात की थी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं.

राजस्थान के अलवर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के जगपूरा निवासी 40 वर्षीय सांवर मल मीणा पुत्र भगवान सहाय ट्रक मालिक था. वह गुजरात के वापी से ट्रेलर में चार करोड़ रुपये का कॉपर लादकर कानपुर के लिए निकला था. शुक्रवार रात सांवर मल की लाश कोखराज थाने के ककोढ़ा के पास बसेरा ढाबा के बगल में झाड़ियों में मिली थी. उनकी सिर और पेट में गोली मारकर हत्या की गई थी.

हाईवे किनारे से बरामद किया ट्रेलर

जांच के दौरान पुलिस ने कॉपर लदा ट्रेलर चाकवन के पास हाईवे किनारे से बरामद किया. एक अर्टिगा कार भी बरामद की गई, जो बदमाशों की बताई जा रही थी. एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर गए थे. तभी आईजी अजय कुमार मिश्रा भी पहुंच गए थे. मृत चालक के भाई सागर मीना की तहरीर पर पुलिस ने लूट और हत्या का केस दर्ज किया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया है कि एक ट्रेलर चालक की हत्या कर दी गई थी, जिसमें जौनपुर के रहने वाले संतोष प्रसाद को पुलिस की मुठभेड़ गोली लग गई थी और इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. संतोष के ऊपर छह गंभीर मुकदमे अलग-अलग दर्ज है. चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Similar News