डीडीयू स्टेशन पर शराब की तस्करी का भंडाफोड़, सात युवक गिरफ्तार

Update: 2025-05-07 02:40 GMT


38 हजार से अधिक की शराब बरामद, थाने से ही मिली जमानत पर उठे सवाल

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चल रहे शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के पास से 38 हजार 190 रुपये मूल्य की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सभी आरोपी बिहार के पटना और आसपास के जिलों के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर युवकों की संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें शराब से भरे बैग मिले। पकड़े गए युवकों में राजेश कुमार साह (बाढ़, पटना), जयप्रकाश (कोईलवर, आरा), मनीष कुमार (नत्थूपुर, बिहिटा), सुजीत कुमार (मोगल बिगहा, जहानाबाद), हर्ष सिन्हा, रोशन कुमार और सागर कुमार (बीएच कॉलोनी, अगमकुआं, पटना) शामिल हैं। सभी को आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर थाने लाया गया।

हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद आरोपियों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया, जिससे तस्करी के इस संगठित खेल पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि कई बार बिना विधिक प्रक्रिया पूरी किए सुविधा शुल्क लेकर तस्करों को छोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि स्टेशन पर शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

स्थानीय लोगों और रेलवे सूत्रों का कहना है कि बरामद शराब की खेप का भी बाद में कोई अता-पता नहीं चलता। आशंका जताई जा रही है कि यह शराब गोदामों में खपाई जा रही है।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Similar News