निर्माण की रफ्तार पर जिलाधिकारी की सख्ती: गुणवत्ता और समयबद्धता से न हो समझौता

Update: 2025-05-07 01:14 GMT


चंदौली में सड़क, रिंग रोड, पुल और बंदरगाह परियोजनाओं का किया निरीक्षण

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को चंदौली जनपद की प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत बाबा कीनाराम स्थान पर दर्शन-पूजन से हुई, इसके पश्चात चंदौली-सैदपुर फोरलेन, गुरेरा-रामगढ़, रामगढ़-नादी रिंग रोड, भारत माला सड़क और मिल्कीपुर मल्टी-मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पाया कि भूमि विवाद, कब्जा और अंश निर्धारण जैसे कारण परियोजनाओं में देरी का प्रमुख कारण हैं। इस पर उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारीगण, पीडब्ल्यूडी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से अवरोधों को शीघ्र दूर कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

गुरेरा-रामगढ़ मार्ग पर मजदूरों की कमी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तीन माह में कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। रामगढ़-नादी मार्ग पर किसानों से संवाद कर समस्याएं दूर करने के निर्देश भी दिए गए।गंगा पुल और रिंग रोड परियोजना के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पुल की मजबूती और गुणवत्ता की जानकारी ली। प्रोजेक्ट मैनेजर ने अवगत कराया कि रिंग रोड का कार्य लगभग पूर्ण है और जल्द ही एक लेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

भारत माला योजना के अंतर्गत 22 किमी सड़क के निरीक्षण में कुछ स्थानों पर भूमि विवाद की बात सामने आई, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर को संयुक्त टीम बनाकर जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।मिल्कीपुर स्थित मल्टी-मॉडल टर्मिनल के निरीक्षण में किसानों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अवरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और अवैध अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन और उद्योग के दृष्टिकोण से परियोजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य जमीनी सच्चाई जानकर समस्याओं का तत्काल समाधान कर विकास कार्यों को गति देना है।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, संबंधित उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




 


Similar News