फोटो
अयोध्या। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर भाईचारा बनाओ अभियान का कर्म जारी है। जिसके चलते आज जनपद अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में जिला संयोजक विजय वर्मा एवं रोहित गौतम एवं विधानसभा संयोजक मिल्कीपुर श्री राजनाथ प्रजापति के साथ बैकुंठ समाज के साथियों से मुलाकात करके उन्हें विधिवत बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाया गया।
इस मौके पर बीएसपी नेता रोहित गौतम ने कहा कि आने वाला समय बीएसपी का है। बीजेपी से जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब के सपनों को बसपा पूर्ण करेगी। गरीब दलित पिछड़े वर्ग का कल्याण करेगी। 2027 विधानसभा में बसपा बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। बसपा में सभी वर्गों का सम्मान है। बीजेपी जुमलेबाज पार्टी है। जिला संयोजक विजय वर्मा ने कहा कि बसपा से सभी जुड़ रहे हैं। अब बसपा मजबूत हो रहीं है। जबकि राजनाथ प्रजापति ने कहा कि बसपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं है। बीजेपी के जुमले से सबको सतर्क रहना होगा। इस मौके पर काफी लोग उपस्थित रहे और सभी ने बीएसपी की विचारधारा में आस्था प्रकट करते हुए पार्टी ज्वाइन किया। 2027 में बीएसपी प्रमुख मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया गया।