गोरखपुर की अबु हुरैरा मस्जिद पर चल रहा हथौड़ा और उसे तोड़ा जा रहा

Update: 2025-03-02 07:35 GMT

गोरखपुर में प्रशासन की सख्ती की वजह से चर्चाओं में आई मस्जिद को मस्जिद मुतवल्ली ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल ये मस्जिद नगर निगम की जमीन पर बनी थी. अब मस्जिद के मुतवल्ली ने प्रशासन की सख्त कार्रवाई के डर से इसे खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. बता दें कि ये मस्जिद गोरखपुर के घोष कंपनी मेवातीपुर में स्थित है और इसका नाम अबु हुरैरा मस्जिद है. प्रशासन का कहना था कि इसका निर्माण नगर निगम की जमीन पर किया गया था.

GDA ने बताया था अवैध

बता दें कि जीडीए यानी गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इस मस्जिद को अवैध करार दिया था. अब मस्जिद के भूतल को छोड़कर बाकी 4 मंजिलों को ध्वस्त करना है. बीते 15 फरवरी को ही प्रशासन ने मस्जिद के मुतवल्ली शोएब को नोटिस जारी किया था. नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया था. अब मस्जिद के मुतवल्ली ने खुद ही इस मामले में एक्शन लिया है.

बिना नक्शा पास हुए किया गया था निर्माण

मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की भूमि पर पिछले साल ही इस मस्जिद का निर्माण किया गया है. जीडीए का कहना है कि बिना नक्शा पास किए ही मस्जिद का निर्माण कर दिया गया. इसके बाद प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करके मस्जिद को गिराने के आदेश दिए. नोटिस में साफ लिखा गया था कि अगर खुद से मस्जिद को ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं की गई तो फिर प्रशासन ये कार्रवाई करेगा और इसका खर्चा भी वसूलेगा.

Similar News