चंदौली: नहर में गिरे व्यक्ति का दो दिनों बाद मिला शव,पुलिस की उदासीनता पर लोगों ने उठाया सवाल...
मामले में विशेष जांच टीम गठित, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्धुपुर गांव निवासी असलम उर्फ पप्पू का शव दो दिनों बाद जसूरी गांव के समीप नहर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि असलम उर्फ पप्पू नहर की पुलिया पर बैठा था कि मूर्छा आने के बाद 13 जनवरी को नहर में गिर गया था। उसके बाद से ही उसके शव की तलाश ग्रामीणों द्वारा जारी थी। पुलिस प्रशासन भी उसके शव की तलाश में जुटा था,लेकिन दो दिनों से उसके शव का कहीं अता पता नहीं था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मद्धूपुर गांव निवासी असलम उर्फ पप्पू ( 35 वर्ष) पुरवा गांव स्थित नहर के पुलिया पर 13 जनवरी की शाम पांच बजे के करीब बैठा था। अचानक मूर्छा आने के बाद नहर में गिर पड़ा।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को खोजने के प्रयास में जुट गई, लेकिन युवक की बरामदगी नहीं हो पाई। इसके पश्चात पुलिस वहां से वापस चली गई।दो दिनों से ग्रामीणों ने युवक की खोजबीन जारी रखी। बुधवार को जसूरी गांव के समीप नहर में उसकी बाडी उसके परिजनों को मिली। जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और असलम उर्फ पप्पू की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हालांकि इस दौरान परिजनों ने पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाए।
इस संबंध में सदर कोतवाली अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता की माने तो मामले में आरोपों के मद्देनजर विशेष जांच टीम गठित की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।