चंदौली: ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी, एसपी ने दरोगा एवं दीवान को किया निलंबित...
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/सकलडीहा: खबर जनपद चंदौली से है जहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा और दीवान को निलंबित कर दिया है। एसपी के इस सख्त कदम के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विदित हो कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को एसपी ने डायल 112 और पैंथर टीम को हूटर बजाते हुए भ्रमणशील होने का आदेश दिया था लेकिन इन कर्मियों द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई। जिसके पश्चात एसपी ने यह कड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि जनपद के सकलडीहा थाना पर कार्यरत पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक भीम प्रसाद और मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दुबे की रात्रि ड्यूटी लगी थी। रात्रि चेकिंग के दौरान पाया गया कि थाना क्षेत्र सकलडीहा अंतर्गत सघन तिराहे पर पीआरबी 5563 खड़ी मिली। रात्रि गश्त ड्यूटी हेतु पीआरबी 5563 पर लगे उक्त पुलिसकर्मी द्वारा शिथिलता पूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ी करके लाइट एवं हूटर बंद किए गए थे और उनके द्वारा भ्रमणशील होने का कार्य अमल में नहीं लाया जा रहा था। उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन और ड्यूटी के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज की प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी चंदौली द्वारा उपनिरीक्षक भीम प्रसाद और मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दुबे को निलंबित कर दिया गया और इनके खिलाफ विभागीय जांच आसन्न की गई है।