समाजवादी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

Update: 2024-02-12 06:33 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। जया बच्चन को एक बार फिर से पार्टी राज्यसभा में भेज सकती है। पार्टी ने सोमवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

प्रदेश मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रस्तावक तय करने के साथ ही कौन किस प्रत्याशी को वोट देगा यह भी निश्चित कर सकती है। राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है, जबकि चुनाव 27 फरवरी को होगा।

अप्रैल में जया बच्चन का कार्यकाल हो रहा समाप्त

दो अप्रैल 2024 को राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के नौ व सपा की एक जया बच्चन शामिल हैं। इस समय विधानसभा में चार सीटें रिक्त होने के कारण 399 विधायक हैं। ऐसे में तय फार्मूले के तहत प्रत्येक राज्यसभा सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए।

सपा के पास इस समय 108 विधायक हैं और नियमों के हिसाब से राज्यसभा के एक प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए 38 विधायकों की जरूरत है।

सूत्रों के अनुसार आलोक रंजन, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश

जय बच्चन, फिल्म अभिनेत्री व सपा से लगातार राज्यसभा सदस्य

राम लाल जी सुमन, आलू पट्टी के दलितों खासकर जाटव समाज में पकड़ रखने वाले बुजुर्ग समाजवादी पार्टी के नेता

बलराम यादव, आजमगढ़ के सपा नेता व पूर्व मंत्री

​​​​​​किरनमय नंदा, सपा के उपाध्यक्ष प्रत्याशी बना सकती है।

Similar News