सुबहे-बनारस के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में डॉ रश्मि मालवीय जोशी की मनमोहक प्रस्तुति
दीन दयाल हस्तकला संकुल मे सुबहे-बनारस के तत्वाधान मे आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे डॉ रश्मि मालवीय जोशी ने मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शको को आह्लादित किया. डॉ रश्मि ने राग श्याम कल्याण के साथ मीरा और कबीर के भजनों से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई. उपरोक्त कार्यक्रम मे तबले पर अभिनव आचार्य तथा हर्मोनियम पर राघवेंद्र शर्मा ने साथ दिया. कार्यक्रम मे वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, सुबह- ए- बनारस के आयोजक सहित नगर के जाने माने लोग उपस्थित रहे.