मुंबई : अनिल गलगली आशीर्वाद राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Update: 2023-09-30 14:54 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

आशीर्वाद और एनएफडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 31 वां राजभाषा पुरस्कार समारोह में संचार मिडिया की श्रेणी में अग्निशिला के संपादक एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आशीर्वाद राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पद्म भूषण उदित नारायण, अभिनेता अखिलेद्र मिश्रा, एनएफडीसी के उप महाप्रबंधक महेश यादव, मंजू लोढ़ा, आशीर्वाद के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, डॉ उमाकांत बाजपेयी, नीता बाजपेयी, अरविंद राही, अशोक त्रिवेदी उपस्थित थे।

Similar News