राष्ट्रीय सचिव पद से हटाई गईं मुस्कान मिश्रा,चर्चा में महंत राजू दास से मुलाकात

Update: 2025-10-14 06:35 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि मुस्कान मिश्रा की अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की वजह से ये कार्रवाई हुई है। मुस्कान ने रविवार को अयोध्या में महंत राजू दास से मुलाकात की थी।

महाकुंभ के दौरान महंत राजू दास ने मुलायम सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

महाकुंभ के दौरान महंत राजू दास ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पार्टी में काफी नाराजगी थी। ऐसे में मुस्कान ने रविवार को अयोध्या में महंत राजू दास से मुलाकात की। आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने मुस्कान को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि मुस्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब सात लाख फॉलोअर हैं।

मुस्कान को सपा में इतनी अहम जिम्मेदारी बहुत हालही के महीनों में मिली थी। उन्हें समाजवादी पार्टी की लखनऊ की उभरती हुई नेता माना जा रहा था। नियुक्ति के बाद मुस्कान मिश्रा ने पार्टी हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा था, "समाजवादी पार्टी में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है। मैं पूरी निष्ठा से महिला संगठन को और अधिक मजबूत बनाऊंगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के सिद्धांतों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगी।"

लेकिन मुस्कान की ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और सपा ने उन्हें पद से हटा दिया।

सपा का सोशल मीडिया पर करती थीं प्रचार

मुस्कान मिश्रा लखनऊ की हैं और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सपा का काफी प्रचार करती हैं। अभी तक वह सपा का बढ़-चढ़कर प्रचार करती हुई दिखाई देती थीं लेकिन अब उनके खिलाफ जब सपा ने इतना बड़ा कदम उठाया है तो ये देखना होगा कि मुस्कान आगे क्या फैसला लेती हैं।

Similar News