सैफई में नेताजी को नमन: मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सैफई (इटावा): समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सैफई स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वातावरण भावुक हो उठा।
कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता और प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि “जो लोग दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे, उन्हें उन्होंने सांसद बना दिया, और जो लखनऊ नहीं जानते थे, उन्हें विधायक बनाकर भेजा। उन्होंने संघर्ष के बल पर सब कुछ हासिल किया।”
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सुबह से ही समाधि स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था। सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और फिरोजाबाद के सांसद रामजी लाल सुमन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
समाधि स्थल के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम की निगरानी की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान नेताजी के संघर्षमय राजनीतिक जीवन और समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया।
जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि एक ऐसी विचारधारा थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, किसानों और नौजवानों की आवाज़ को सदन तक पहुंचाया। उनकी विरासत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।