पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसायटी ने किया सहयोग एवं दान उत्सव का आयोजन

Update: 2025-10-07 10:25 GMT


 

अयोध्या। पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसायटी की ओर से फैजाबाद-अयोध्या ककरही स्थित CSC कार्यालय पर HIV से प्रभावित एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दान उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सोसायटी की प्रांतीय अध्यक्ष सीता यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लाभार्थियों को दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे — प्रोटीन पाउडर, कंबल, दलिया, चना, सोयाबिन, आटा, साबुन और फल आदि वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप पुरी ने उपस्थित लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और HIV से प्रभावित लोगों को नियमित ART दवा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे लोगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनी मिष्रा, प्रिति मौर्या, निखिल मिश्रा, अभिषेक कुमार, पलव पांडेय, स्वाति श्रीवास्तव, राजन सिंह, राम प्रकाश शुक्ला, राकेश यादव सपा नेता मोहम्मद शोएब खान नीरज यादव रमेश यादव सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में जलपान व भोजन की व्यवस्था समाजसेवी राकेश यादव द्वारा कराई गई। संस्था की ओर से कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Similar News