चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : थाने में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप

Update: 2025-10-06 14:06 GMT


चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चर्चा में रहे गौ-तस्करी व अवैध वसूली कांड में पुलिस महकमे ने बड़ी कार्रवाई की है। आरक्षी सत्येंद्र यादव के भाई और सिपाही धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र यादव पर आरोप है कि उसने नौबतपुर क्षेत्र में गौ-तस्करों से वसूली की और उनके वाहनों को पास कराने में मदद की। कुछ दिन पहले उसे लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन ताजा जांच में पुख्ता सबूत मिलने के बाद एएसपी के आदेश पर गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी के दौरान गंभीर घटनाक्रम :

धर्मेंद्र यादव ने थाने से भागने की कोशिश की।

ड्यूटी पर तैनात एक अन्य सिपाही के साथ बदसलूकी की।

इस घटना के बाद मामला और गंभीर हो गया और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सैयदराजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारी का बयान :

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि जांच पूरी होने तक दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “पुलिस विभाग में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इस कार्रवाई के बाद चंदौली पुलिस विभाग में तनाव की स्थिति है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जांच निष्पक्ष और पूरी तरह से पारदर्शी हो। जनता से पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और मामले की जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखें।

Similar News