प्रयागराज : प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत – प्रेमिका की हालत नाजुक
संवाददाता – जितेंद्र तिवारी
प्रयागराज।
हंडिया तहसील के सरायममरेज थानाक्षेत्र के अंतर्गत मर्रो गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़ा अचेतावस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं 17 वर्षीय किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान शिवम मौर्य (निवासी मवैया हिंदुवानी गांव) के रूप में हुई है, जबकि उसकी प्रेमिका पड़ोसी पूरे लूटई गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर सख्त रोक लगा दी थी। इसके बाद 30 सितंबर को प्रेमी युगल घर से फरार हो गया। परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
इस बीच, किशोरी की मां ने सरायममरेज थाने में तहरीर देकर शिवम पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी।
बताया जा रहा है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठाया। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों मर्रो गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक तड़पते हुए मिले थे।
इस संबंध में डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रेमी युगल अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे — युवक पिछड़ा वर्ग का था, जबकि किशोरी दलित समुदाय से है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।