सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पत्रकारों के इलाज व समस्याओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Update: 2025-10-04 11:38 GMT


सुघर सिंह पत्रकार प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर कुलपति प्रो० डॉ अजय सिंह ने के० वी अग्रवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

सैफई ( इटावा) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पत्रकार और उनके परिजनों को इलाज व सुविधाओं के लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के० वी० अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार की पहल पर की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि आसपास के जनपदों के पत्रकार व उनके परिजन सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए आते हैं जहां उन्हें कभी-कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके संबंध में आज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह से भेंट की। और उन्हें लिखित पत्र देकर अनुरोध किया कि पत्रकारों के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जिस पर उन्होंने तत्काल सहमति देते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के० वी० अग्रवाल को पत्रकारों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार सैफई द्वारा उठाई गई इस मांग का आसपास के जनपदों के पत्रकारों ने स्वागत किया है।

Similar News