लखनऊ: उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के अधिकारी पर जानलेवा हमला

Update: 2025-10-03 07:56 GMT

गोमती नगर विस्तार में दशहरे की रात घटी वारदात

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दशहरे की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविंद्र शुक्ला पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। रविंद्र शुक्ला अपनी बेटी के साथ कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एक नशे में धुत व्यक्ति ने उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मार दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी और उसके दो बेटों ने मिलकर अधिकारी पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले आरोपियों ने मारपीट की और फिर घर से लोहे की रॉड लाकर शुक्ला के सिर पर वार किया। अचानक हुए इस हमले से शुक्ला लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन दबंगई और शराबखोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है।

Similar News