VISION INDIA : AI SUMMIT, ताज कृष्णा, हैदराबाद में “AI Adventure Series” का भव्य विमोचन
VISION INDIA : AI SUMMIT का आयोजन ताज कृष्णा, हैदराबाद में भव्य रूप से किया गया, जहाँ लेखक प्रकाश पांडेय की पुस्तक श्रृंखला “AI Adventure Series” का आधिकारिक विमोचन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय, वैश्विक और तेलंगाना सरकार से जुड़े कई मंत्री, विधायक और सांसद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह रहा कि पुस्तक का विमोचन माननीय अखिलेश यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं सांसद, तथा श्री आलोक रंजन जी, IAS, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री पवन पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ाई।
समिट में देश-विदेश की आईटी कंपनियों के वरिष्ठ प्रोफेशनल्स, ISB और IIT के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों की भी सक्रिय भागीदारी रही। मीडिया, टेक्नोलॉजी और नीति जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने AI के भविष्य और भारत में इसके प्रभाव पर सार्थक चर्चा की।
“AI Adventure Series by prakash Pandey” आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सरल, व्यावहारिक और भविष्य उन्मुख दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है, जो छात्रों, प्रोफेशनल्स और नीति-निर्माताओं सभी के लिए उपयोगी है। यह विमोचन भारतीय AI यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।