आजमगढ़ 37 स्थान कंटेनमेंट जोन में , सील कर एक किमी की परिधि में आने-जाने वालों पर रोक

Update: 2020-06-02 16:52 GMT


जिले में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने पर दस और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ अब जिले में 37 स्थान कंटेनमेंट जोन में आ गए हैं। इन क्षेत्रों को सील कर एक किमी की परिधि में आने-जाने वालों को रोक लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए पूर्व में भेजे गए सैंपल की सोमवार की देर रात तक जांच रिपोर्ट आने के बाद सगड़ी तहसील के राजस्व ग्राम बघवारा, अनुसूचित जाति बस्ती राजस्व ग्राम ऊचाडीह सलेमपुर, बढ़नपुर तहसील के मजरा राजभर बस्ती राजस्व ग्राम रानीपुर, लालगंज तहसील के मजरा प्रजापति का पुरवा, राजस्व ग्राम हैबतपुर डुभाव, मजरा यादव का पुरवा, राजस्व ग्राम जगदीशपुर चौर, मेहनगर तहसील के मजरा चानकपुर, राजस्व ग्राम तितिरा, चौहान बस्ती, राजस्व ग्राम भीटी, मजरा पहाड़पुर, राजस्व ग्राम जाफरपुर, मजरा क्षत्रिय बस्ती, राजस्व ग्राम चकवारा और सदर तहसील के चौहान बस्ती बड़का पूरा, राजस्व ग्राम पुसड़ा आइमा का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। पूर्व में 27 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा के हैं, अब इस प्रकार कुल 37 कन्टेनमेंट जोन हो चुके हैं। कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी । इस इलाके के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं की आपूर्ति जारी रखी जाएगी।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News