मुरादाबाद बिलारी तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ रसोई का किया औचक निरीक्षण

Update: 2020-04-04 11:11 GMT

 बिलारी। नगर व देहात क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने मोदी योगी रसोई के अलावा समाजसेवियों की रसोई का भी औचक निरीक्षण किया और वहां पर बंटने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया। शनिवार को प्रशासनिक टीम में तहसीलदार प्रभा सिंह ने पुल के पास 132 केवी बिजलीघर के सामने पी सी एस इंटर कॉलेज परिसर में क्षत्रिय महासभा के बिजेंद्र चौहान के सौजन्य से चल रही रसोई, नगर में बस स्टैंड के पास पंतजलि स्टोर परिसर में केके गुप्ता सुनील आर्य ललित चौधरी के नेतृत्व में चल रही मोदी योगी रसोई, इंडेन गैस एजेंसी के पास चेयरमैन पति चौधरी रिसीपाल सिंह के नेतृत्व में चल रही मोदी योगी रसोई के अलावा मौहल्ला नुरुल्ला कुंदरकी में रमन भूषण के नेतृत्व में चल रही मोदी योगी रसोई के अलावा पहाड़पुर बिचौला कुंदरकी गांव में अविनाश कुमार के नेतृत्व में चल रही मोदी योगी रसोई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार प्रभा सिंह ने सभी रसोइयों पर खाने की गुणवत्ता चेक की और रसोई संचालकों से लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए भोजन वितरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से आर आई सैयद मोहम्मद अहमद, अनवार हुसैन, तस्लीम अहमद आदि सहित पुलिस बल मौजूद रहा।.

....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News