पॉलिथीन को लेकर चलाया सर्च अभियान

Update: 2020-02-27 13:11 GMT

बिलारी। नगर पालिका की टीम ने नगर में घूमकर पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसके तहत मिठाई दुकानदार ठेले दुकानदारों के यहां पर चेकिंग करके भारी तादाद में पॉलिथीन आदि बरामद करके उन पर हाथों-हाथ जुर्माना भी लगाया।

गुरुवार को नगरपालिका की टीम ने क्षेत्र में घूमकर औचक निरीक्षण किया। वह ठेले वालों की दुकानों पर पहुंचे। इसके अलावा मिठाइयों की दुकानों पर पहुंचने के बाद में वहां पॉलिथीन को चेक किया। कई दुकानों पर पॉलिथीन पाई गई। इसके अलावा ठेला संचालक भी पॉलिथीन का उपयोग कर रहे थे। लिहाजा पालिका की टीम ने अविलंब जुर्माना रसीद काटकर हाथ में थमा दी। पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलने के कारण लोगों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों ने अपनी अपनी पॉलिथीन को छुपा लिया। वहीं पालिका के अधिशासी अधिकारी एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने पॉलिथीन का उपयोग ना करने का आह्वान किया है, साथ ही कहा है कि घर से निकलने पर अपने साथ ठेला लेकर निकले। चलाए गए अभियान में सफाई निरीक्षक पवन कुमार ,मोहम्मद शमी, सफाई नायक रिंकू ,धर्मपाल सिंह के अलावा पुलिस स्टाफ व पालिका का स्टाफ आदि मौजूद रहा।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News