आजमगढ़
कांस्य पदक विजेता सोनाली सिंह का महिला मंडल जनसेवा समिति ने हीरापट्टी स्थित अपने कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सोनाली को संस्था ने स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
संस्था की पूनम सिंह ने बताया कि गुवाहटी में हुए खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2020 में कांस्य पदक हासिल कर सोनाली सिंह ने जनपद व देश का नाम रोशन किया। सोनाली जनपद के बच्चियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज की अन्य बच्चियों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है, ताकि आगे अभिभावक बच्चियों को हर क्षेत्र में प्रतिभाग करने के लिए भेजे। संस्था ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी आयोजित करता रहेगा, जिससे लोगों को नई ऊर्जा मिलती रहे। इस दौरान पूनम सिंह, सुमन सिंह, अर्चना बर्नवाल, अनीता उपाध्याय, अर्चना तिवारी, सविता बरनवाल, अन्जू श्रीवास्तव, बबिता राय, भारती सिंह, अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़