'द डेकोर' शोरूम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल बिहार प्रदेश श्री फागू चौहान ने किया

Update: 2020-02-02 15:55 GMT

आजमगढ़

अब आपको अपना घर सजाने के लिए बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 'बाधाएं कब रोक सकी है आगे बढ़ने वालों को, बाधाएं कब रोक सकी है पल पर चलने वालों को' । यह पंक्तियां आज सार्थक सिद्ध हुई जब नगर के बीचो-बीच मुख्य चौक में गृह सज्जा से सम्बन्धित उत्पादों के नए शोरूम 'द डेकोर' का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल बिहार प्रदेश श्री फागू चौहान के कर कमलों द्वारा सैकड़ों गणमान्य अथितियों की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक व पूर्व मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर शोरूम के एमडी श्री अनुराग अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल (पूजा) ने बताया कि जिन लोगों को अपने घर के लिए फर्निशिंग एवं सजावट के सामानों जैसे कि बेडशीट, पर्दे, गद्दे, कंबल, वॉलपेपर, ब्लाइंड, कुशन कवर, सोफा कवर और शो पीस आइटम्स इत्यादि के लिए अन्य दूसरे शहर जाना पड़ता था वह अब उनके शहर आजमगढ़ में ही यहाँ उपलब्ध हो जाएगा, क्योंकि इस शोरूम में सभी बड़े ब्रांड्स जैसे कि द डेकोर, लिब्रा मैट्ट्रेस, बॉम्बेडाइंग, वेलस्पन आदि के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं । यह शोरूम आजमगढ़ जनपद एवं मंडलीय क्षेत्र में अपने आप में एक नए रंग रूप मैं प्रस्तुत हुआ।शहरवासियों के लिए यह प्रतिष्ठान सर्वश्रेष्ठ साबित होगा। इस अवसर पर डॉक्टर अर्पित अग्रवाल ,डॉक्टर श्रेष्ठा , दिनेश चंद्र अग्रवाल, पूनम रानी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आगमन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Full View

Similar News