बिहार राज्यपाल फागु चौहान राष्ट्रीय होमियोपैथी सेमिनार का उद्दघाटन करने पहुँचे आज़मगढ़

Update: 2020-02-02 14:27 GMT

आज़मगढ़- होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इण्डिया प्रदेश इकाई का राहुल प्रेक्षागृह सिधारी में आयोजित राष्ट्रीय होमयोपैथीक सेमिनार का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने किया इस सेमिनार में देश के माने जाने होमियोपैथिक चिकित्सक भाग लिए। सेमीनार में जहां होमियोपैथिक औषधियों और पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई वहीं चिकित्सकों को अपने कार्यों को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत करने का अवसर मिला।

सेमिनार में पहुँचे बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने बताया कि होमियोपैथी दवा का हमारे पूर्वज लोग पहले उपयोग करते थे,एलोपैथी का कही कही उपयोग था अब लोग होमियोपैथी की तरफ जा रहे है,लोग मान रहे है असली दवा का केंद्र यही है।

केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद के पूर्व सदस्य एवं सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. भक्तवत्सल ने बताया कि होमियोपैथी तेजी से अपनी गुणवत्ता के आधार पर सर्वसमाज द्वारा तेजी से स्वीकार होती आ रही है। आज कोरोना वायरस का होमियोपैथी ने इसका औषधि बताया,जन जन तक लोगो तक पहुचाने में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Full View

Similar News