अपडेट रंजीत हत्याकांड : कंबल ओढ़े CC कैमरे में दिखा संदिग्ध, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

Update: 2020-02-02 13:00 GMT

लखनऊ,  । उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनदहाड़े हुई विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत हत्‍याकांड मामले में एक संदिग्ध कंबल ओढ़े घटनास्‍थल के पास लगे सीसी कैमरे में दिखाई दिया है। पुलिस संदिग्ध की तलाश में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध ही मुख्‍य आरोपित है। उधर, घटना का राजफाश करने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं, जो मृतक के आवास के आस-पास लगे 9 सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

बता दें, विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्‍चन रविवार सुबह पत्‍नी कालिंदी और मौसेरे भाई आदित्य के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। हमलावर अकेले बाइक से आया था। परिवर्तन चौराहे से थोड़ी दूर ग्लोब पार्क के पास बदमाश ने रणजीत को रोक लिया। हमलावर ने असलहा तानकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रणजीत के सिर में गोली लगी और एक उसके भाई के हाथ में जाकर धंसी। 



Similar News