नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में मुंबई में कुछ लोगों द्वारा नारेबाजी लागने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में यह लोग नारे लगा रहे हैं कि 'शरज़ील तेरे सपनों को मंज़िल तक पहुंचाएंगे'
बताया जा रहा है कि शनिवार (1 फरवरी) को मुंबई के आजाद मैदान में LGBT कम्युनिटी के द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में यह नारे कथित तौर पर लगाए गए. विवादित नारे. इस वीडियो में आप प्रदर्शनकारियों को ये कहते हुए सुन सकते हैं - "शरज़ील तेरे सपनों को मंज़िल तक पहुंचाएंगे" हालांकि 'जनता की आवाज़' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं बीजेपी नेता किरीट सौम्या ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं इस मुंबई पुलिस से इस वीडियो को लेकर बात करूंगा और शिकायत भी दर्ज कराऊंगा. मैं जरूरी कार्रवाई करने की मांग करूंगा.
I requested (complained) Mumbai Police to check whether objectionable slogans given at Azad maidan Mumbai demonstration (to support Shaheen Bagh)
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 2, 2020
"shargeel tere sapnoko hum manzil tak pahunchayenge"!!?? pic.twitter.com/JgzpZF7OyJ
We condemn/demand action against such slogans/demonstration which supports anti nationals. it be noted शनिवार 1 तारीख को मुंबई के आजाद मैदान में LGBT कम्युनिटी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में हुई नारेबाजी का ये वीडियो बताया जा रहा है
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 2, 2020
"शरज़ील तेरे सपनों को मंज़िल तक पहुंचाएंगे" pic.twitter.com/F0dmCP3c5D
गौरतलब जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में इमाम बेहद भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा था. शरजील इमाम ने इस वीडियो में कथित तौर पर भारत को असम से काट देने की बात कर रहा था.
इसके बाद असम, अरुणाचल, दिल्ली, उ.प्र. की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी गई . दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई. फिलहाल आरोपी पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है. शरजील इमाम सीएए विरोधी आंदोलन में बहुत सक्रिय था.
मूल रूप से बिहार का रहने वाला शरजील इमाम जेएनयू से पीएचडी स्कॉलर है. शरजील ने आईआईटी पवई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. शरजील जेएनयू में सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडी का छात्र है.