एटा : कस्बा राजा का रामपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आरोग्य मेला काआयोजन हुआ। इस मेले मे आये मरीजों को कई सुविधाएं जैसे - OPD सेवाएं, टी.बी.,मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बन्धित जानकारी, आवश्यक जाँच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत करीब 38 मरीजों की जाँच की गई। जिसमें 9 मरीजों को लक्षणों के आधार पर बलगम की जाँच को भेजा गया तथा 2 मरीज़ टी.बी. के धनात्मक पाये जाने पर तत्काल इलाज शुरू किया गया। ये मेला हर रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अयोजित किया जायेगा जिसमे स्वास्थ्य कैंप लगा कर उपचार किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ राहुल चतुर्वेदी,संजय अवस्थी,विपिन पाठक,प्रवेश कुमार,आशीष एवं यशवीर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह