ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं संरक्षण क्षमता महोत्सव 'सक्षम-2020' का शुभारंभ

Update: 2020-02-02 07:32 GMT

संतकबीरनगर:सक्षम इंडिया" ईंधन संरक्षण क्षमता महोत्सव पखवारा के अंतर्गत ईंधन बचाओ पर्यावरण बचाओ जनजागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जगरूक करने का सराहनीय प्रयाश किया हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी मुख्य विपणन अधिकारी राहुल कुमार मिश्र विपणन अधिकारी गोरखपुर सेल्स एरियाशाहनवाज अहमद अमित कुमार सिंह मार्केटिंग आफिसर क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर ने ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री असित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखा कर स्वयं रैली का संचालन किया मुख्य अतिथि असित कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अनावश्यक रूप से खर्च हो रहे ईंधन को बचाकर पर्यावरण को बचा सकते हैं तथा देश को सक्षम भारत बना सकते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, सुधांशु कुमार सिंह डीलर हमारा पम्प बरंडा बाजार, शेखर सिंह डीलर शेखर फ़ीलिंग सेन्टर बड़गो,फ़िरोज अहमद हमारा पम्प सेमरियावां, स्काउट सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त स्काउट श्री अभिषेक कुमार सिंह,प्रदेश स्काउटर प्रतिनधि, रमेश यादव जिला संगठन कमिश्नर, सुनील यादव तहसील स्काउट कौंसलर, भीम यादव धनघटा कौंसलर, सहित स्काउट के बच्चे तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई कर्मियों को भी इस अवसर पर टोपी एवं टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

Similar News