रायबरेली में हैदराबाद जैसी भयावह घटना, 20 वर्षीय युवती का अधजला शव पड़ा मिला

Update: 2020-02-02 03:48 GMT

रायबरेली,  । उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में संदिग्‍ध हालात में 20 वर्षीय युवती का अधजला शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी ने घटनास्‍थल का जायजा लिया। मृतका के हाथ-पैर बांधे थे। गले के आसपास भी किसी चीज के बांधने के निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस घटनास्‍थल की छानबीन में लगी है। फिलहाल, युवती की शिनाख्‍त अभी नहीं हो सकी है।

ये है पूरा मामला

मामला हरचंदपुर थानाक्षेत्र के हाईवे का है। यहां शनिवार को संदिग्‍ध हालात में 20 वर्षीय युवती का अद्धजला शव पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक, मृतका की अभी शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। मौके पर थाना अध्यक्ष हरचंदपुर अनिल सिंह समेत फोर्स मौजूद है। घटना की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्‍थल पर ग्रामीणों का मजमा लगा हुआ है। मृतका के हाथ-पैर उसी के दुपट्टे से बांधने की आशंका है। 

Similar News