आजमगढ़- वन स्टॉप सेंटर और बधाई हो आपको बिटिया हुई के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से बच्चियों व लड़कियों को ट्रेनिंग दी जा रही है निश्चित रूप से सराहनीय है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अभियान में लगे हुए हैं निश्चित रूप से जब पड़ेगी बेटियां तभी बढ़ेंगी बेटियां। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बेटियां सक्षम हो रही हैं बस उन्हें मौके मिलने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री व आज़मगढ़ सांसद अखिलेश यादव के बयान में, प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़े हैं पर पलटवार करते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि उनके पार्टी के ही वरिष्ठ लोगों ने कहा था कि लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है ऐसे लोगों को महिलाओं की सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सप्ताह पूर्व आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर में 6 वर्ष की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस घटना का खुलासा करने का दिशा निर्देश भी दिया।
रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़