डॉ कविता आर्या ने ' हेमलेट नाटक का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत किया

Update: 2020-02-01 15:47 GMT

वाराणसी

पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय के आई क्यू ए सी हांल में आंग्लभाषा विभाग द्वारा आयोजित विस्तार व्याख्यानमाला में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की डॉ कविता आर्या ने ' हेमलेट नाटक का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने हेमलेट की तुलना महाभारत के अर्जुन से करते हुए कहा कि हेमलेट और अर्जुन दोनों ही अपने रक्तसंबन्धियों के विरुद्ध किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाते हैं। महाभारत में श्रीकृष्ण अपने उपदेश द्वारा अर्जुन को कर्त्तव्य मार्ग पर आरूढ़ कर देते हैं, लेकिन हेमलेट का मार्गदर्शक कोई नहीं है ,जिसकी परिणति स्वरूप हेमलेट सदैव संशय में पड़ा रहता है और कभी भी उचित समय पर उचित निर्णय नहीं ले पाता।

अंग्रेजी साहित्य की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने मुख्य वक्ता को सम्मानित करने के उपरांत व्याख्यान का विषय प्रवर्तन किया और अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा कमलेश कुमार वर्मा, डॉ राम कृष्ण गौतम, डॉ सत्यनारायण वर्मा, डॉ आशा, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश कुमार सिंह और डॉ सौरभ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो घनश्याम कुशवाहा ने किया।

रिपोर्टर-:विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Similar News