डीएफएसएमईसी एवं कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न
आजमगढ़
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत डीएफएसएमईसी (डिस्ट्रिक्ट फुड सिक्योरिटी मिशन एजुकेटिव कमेटी) एवं कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2019-20 में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष की गयी मौलिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभार्थी एवं व्यय की कार्याेत्तर स्वीकृति शासी निकाय द्वारा सर्व सम्मति से दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये कि आगामी वित्तीय वर्ष हेतु ऐसे स्वयं सहायता समूहों का चयन कर वित्तीय सीमा तक कार्य करने के साथ-साथ आवंटित कार्यक्षेत्र में एफपीओ समूहों का गठन करते हुए उनके माध्यम से जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबन्धन तथा धान, गेहुॅ के स्थान पर अधिक आय देने वाले व्यावसायिक फसल (मोटे अनाज, सब्जियों, दलहन-तिलहन) की खेती कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही एफपीओ के माध्यम से कृषकों को स्थानीय स्तर पर प्रमाणित बीज उत्पादन कर अधिक आय प्राप्त करने एवं अन्य कृषकों को स्थानीय स्तर पर ही नई प्रजाति के उन्नतशील प्रमाणित बीज उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में एफपीओ के माध्यम से 100 हे0 में जैविक खेती हेतु प्रत्येक विकास खण्डों में समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के माध्यम से प्रशिक्षण कराते हुए एफपीओ का गठन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि केरला, तेलंगाना, बंगाल में स्वयं सहायता समूह को 31 मार्च 2019 तक 90,000 करोड़ लोन स्वीकृत हुआ था, जिसमें एनपीए 2.1 प्रतिशत रहा। इस पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि युवाओं एवं समूह की दीदीयों को व्यवसाय से इंगेज कराकर एफपीओ बनायें एवं क्रेडिट/मार्केट लिंकेज करायें।जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर बनाने वाले उत्पादों का पावर प्वाइण्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों को जीरो बजट खेती, वर्मी कम्पोस्ट तथा पशुओं को रखने के लिए प्रेरित करें, पशुओं के गोबर व मूत्र से जैविक खाद्य, बीजामृत बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 आरके मौर्य, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामन्त, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़