वाराणसी- चोलापुर पुलिस को मिली सफलता

Update: 2020-01-26 07:09 GMT

वाराणसी

घर से गायब विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ किया बरामद

मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत लखनपुर गांव से एक विवाहिता 16 जनवरी को अपने बच्चे के साथ अपने मायके जाने के लिए निकली थी देर शाम तक मायके नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट चोलापुर थाना पर दर्ज कराया रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चोलापुर पुलिस विवाहिता को ढूंढने में लग गई.

कल देर शाम सर्विलांस सेल की मदद से दानगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव मय हमराह विवाहिता एवं बच्चे को उसके प्रेमी के साथ बलिया जिले से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई पूछताछ के दौरान विवाहिता ने बताया कि वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई थी ।

रिपोर्टर-: दीपक कुमार सिंह चोलापुर

Similar News