आजमगढ़ में शर्मसार हुई मानवता.....आखिर कब तक होती रहेंगी बच्चियाँ शारीरिक हिंसा का शिकार?
आजमगढ़
आखिर कब तक होती रहेंगी बच्चियाँ शारीरिक हिंसा का शिकार?
इस सवाल के साथ अभया महिला सेवा संस्थान की महिलाओं ने आवाज बुलंद की ।महिलाएँ आहत थीं जीयनपुर में छः साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना से और शासन से दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने की मांग कर रही थीं।इस अवसर पर अभया संस्था की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि यदि दोषियों को शीघ्र सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो महिलाएं बड़ा आन्दोलन खड़ा करेंगी।विरोध प्रदर्शन में प्रतिमा पाण्डेय, गंगा मिश्रा,बीनू पाठक,सोनी पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़