वाराणसी - असलहा सटा कर हजारों की लूट

Update: 2020-01-25 15:57 GMT

वाराणसी - सेवापुरी के बरेमा हनुमान मंदिर के पास असलहे से आतंकित कर शुक्रवार की देर रात संतोष कुमार वर्मा को वाइक सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर मोबाइल, तीन हजार नकद व सोने की चेन छीन लिए ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस मामले मे तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि रोहनिया थाना क्षेत्र के महगांव के निवासी संतोष कुमार वर्मा सिंह हास्पिटल एंव ट्रामा सेंटर कोईरीपुर में कार्यरत है। शुक्रवार देर रात ड्यूटी करने के बाद हरहुआ की तरफ से जंसा की तरफ आ रहा था।जब बरेमां हनुमान मंदिर के पास पहुचा तो पीछा कर रहे वाइक सबार तीन बदमाश ओबर टेक कर वाइक रोक लिए ।वाइक रूकते ही एक बदमाश सामने आ गया।और असलहां निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगा।इसके बाद वाइककी कूंजी सडक पर बदमाशों ने फेकने के बाद सोने की ,तीन हजार रूपया,मोबाइल छीन लिए,बदमाश शोर भी नही करने दिये जब संतोष ने विरोध किया तो असलहां सटा दिये।संतोष कुमार वर्मा मूल रूप से महगांव रोहनिया के निवासी बताये जाते है। जो जंसा थाना क्षेत्र के झबरा गांव में रहते है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस मामले मे संतोष कुमार वर्मा की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट-:विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी

Similar News