अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो वसूली कार्य का करेंगे बहिष्कार: अमीन संघ मड़िहान
मिर्जापुर
थाना मड़िहान के सुगापांख में वसूली कार्य करने गए अमीन से बकायेदारों ने मारपीट किया था।जिसका तहरीर उपजिलाधिकारी ने स्वयं थाना मड़िहान में तहरीर दिलवाया था। लेकिन अमीन संघ मडिहान ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि मारपीट के संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके विरोध में 27 जनवरी से वसूली कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में धरने पर बैठने का ऐलान किया है। संग्रह अमीन नुरूहम्मद 23 जनवरी को सुबह 7:00 बजे सुगापांख गांव में बाकीदार से तगादा करन गए थे।लेकिन बकायेदारों ने गोल बनाकर संग्रह अमीन नूर मोहम्मद के ऊपर हमला बोलते हुए गाली गलौज के साथ मारपीट किया और साथ ही साथ आरसी व साइनटेशन को फाड़ दिया था।लेकिन अमीन नुरमुहम्मद किसी तरह अपनी जान बचाकर भागकर तहसील आये। लेकिन बाकीदारों ने फिर से तहसील परिसर में घुसकर उपजिलाधिकारी विमल दुबे के सामने गाली गलौज किया था। जिस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी विमल दुबे ने अमीन के साथ जाकर थाना मड़िहान में लिखित तहरीर दिया था। लेकिन पीड़ित अमीन का कहना है कि आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। इसलिए अगर 27 जनवरी तक पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो हम लोग वसूली कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील में ही धरना प्रदर्शन करेंगे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट