डाक निरीक्षक पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप

Update: 2020-01-25 15:02 GMT

मीरजापुर

मड़िहान अंतर्गत एक गांव निवासी महिला बीपीम स्थानीय थाने में लिखित रूप से तहरीर देते हुए डाक निरीक्षक चुनार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाक निरीक्षक द्वारा मुझे कई बार अपने कमरे पर बुलाने के लिए कहा गया। मेरे ना जाने के बाद पोस्ट ऑफिस पर पहुंचकर डाक निरीक्षक द्वारा कमरे पर ना जाने पर ऐतराज करते हुए गुस्से में आकर मुझसे जाति सूचक शब्द सहित अभद्र गालियों का प्रयोग किया गया। पीड़िता ने कहा कि उस दौरान मेरे शोर करने पर आवाज सुनकर मेरे पति और मकान मालिक मौके पर पहुंचे। जिससे इज्जत बच सकी। डाक निरीक्षक के कृतियों की जांच करते हुए कार्यवाही व न्याय की मांग थाना प्रभारी मड़िहान समेत डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से लिखित रूप से की। इस संबंध में थाना प्रभारी मड़िहान राजीव सिंह ने बताया कि महिला के साथ अभद्र घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जिसके बाद पीड़ित कर्मचारी के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Similar News