पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार, चोपन व रेणुकूट में निर्दलीय की जीत

Update: 2020-01-16 10:14 GMT

सोनभद्र. नगर पंचायत उपचुनाव में बीजेपी  को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चोपन में नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी फरीदा बेगम ने बीजेपी के सत्य प्रकाश को हरा दिया. फरीदा बेगम को कुल 2873 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सत्य प्रकाश को 2323 वोट मिले. फरीदा बेगम पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय इम्तियाज अहमद की पत्नी हैं. चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव की मतगणना रावर्ट्सगंज तहसील में हुई.

उधर दूसरी तरफ से रेणुकूट  नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी निशा सिंह  विजय रहीं, जो कि पूर्व चेयरमैन स्व.बबलू सिंह की पत्नी हैं. निशा सिंह को 3476 मत मिले. वहीं निर्दल प्रत्याशी अनिल सिंह 1889 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. रेनूकूट से बीजेपी प्रत्याशी शारदा खरवार को मात्र 51 मत मिले और वह अपनी जमानत तक नहीं बचा बचा सके. इस तरह ही दोनों नगर पंचायत उपचुनाव में बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले दोनों ही प्रत्याशियों को हार मिली. इससे जिले के बीजेपी खेमे में निराशा है.

निशा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पति एक आधे-अधूरे सपनों को पूरा करना चाहती हूं. जीत के लिए नगरवासियों को धन्यवाद देती हूं. उधर फरीदा बेगम ने चोपनवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या के बाद चोपन के लोगों ने मेरा साथ दिया. मुझे जीत का भरोसा था.

दोनों ही प्रत्याशियों के पति की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि चोपन के नगर पंचायत अध्यक्ष की वर्ष 2018 में वहीं रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष की 2019 में रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Similar News