नगरनिगम उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत, सपाइयों में हर्ष की लहर

Update: 2020-01-16 09:18 GMT

वाराणसी : नगर निगम वाराणसी वार्ड न० 66 सरैया उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी बाबू को आज शानदार जीत प्राप्त हुई विदित हो कि शफीकुज्ज्मा अंसारी स्व० मौलवी रियाजुद्दीन अंसारी निवर्तमान पार्षद के पुत्र हैं जिनके असामयिक निधन के कारण उपचुनाव सम्पन्न हुआ । विजयी सपा प्रत्याशी को कुल 1752 मत प्राप्त हुए जबकि क्रमशः दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे निर्दल व एआईएमआईएम प्रत्याशियों को 1558 व 1234 मत प्राप्त हुए, गौरतलब है कि इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी नतीज़तन कांग्रेस को 533 मतों के साथ चौथे तो भाजपा को 408 मतों के साथ पांचवे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

सपा जिलाध्यक्ष डा० पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व वरिष्ठ ने नेत्री शालिनि यादव ने विजयी प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी की जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह प्रेरणादायक विजय हम सभी समाजवादी साथियों की कड़ी मेहनत व लगनशीलता का परिणाम है जिसने वर्ष 2022 में उ०प्र० में पुनः सम्पूर्ण समाजवादी सरकार के गठन के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव जी (पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री उ०प्र०) के हाथों को नैतिक व प्रामाणिक बल प्रदान किया है।

जीत की बधाई देने वालों में डॉ पीयूष यादव, राजकुमार जायसवाल, श्रीमती शालिनी यादव, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, मो.इस्तकबाल कुरैशी, प्रदीप जायसवाल, डा० रमेश राजभर , जितेंद्र यादव, जियालाल राजभर, दीपक यादव लालन, इरशाद अहमद, विवेक यादव, बी0 पी0 सिंह, किशन दीक्षित, अरुण यादव, लालजी सोनकर, डा० इम्तियाजुद्दीन, बदरुद्दीन अंसारी, फारुख अंसारी, संजय मिश्रा, डॉ.आनंद प्रकाश तिवारी, श्रीमती पूजा यादव, लालू यादव, हीरू यादव, अनिल सिंह पटेल, राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, जवाहर यादव, संतोष यादव एडवोकेट, दीपचंद गुप्ता, मो.असलम, खुशबुद्दीन अहमद, कमल पटेल, हारुन अंसारी, सुनील सोनकर, किशन दीक्षित, रामधारी यादव, रमेश वर्मा, मोतीलाल यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव, रविकांत विश्वकर्मा, सचिन प्रजापति, विष्णु शर्मा, शिवपूजन पाल, संजय प्रियदर्शी, सत्य प्रकाश सोनकर, विजय कनौजिया, मोती लाल यादव, संजय पहलवान, गोपाल पांडेय, विष्णु शर्मा, संजय यादव, जौहर प्रिंस, सत्यनारायण यादव, भैयालाल सोनकर, सुरेश यादव, गोपाल यादव, विकास यादव बच्चा, राजेश केसरी, बेलाल अहमद, अखिलेश यादव, केसर यादव, संजय राय आदि प्रमुख रहें।

Similar News