हाजी महबूब ने गरीबो को हजारो कम्बल का किया वितरण, ताकि ठंड से मिल सके उन्हे निज़ात

Update: 2020-01-16 06:34 GMT

 वासुदेव यादव

अयोध्या। बाबरी मस्जिद के मुद्दई मोहम्मद हाजी महबूब की सरपरस्ती में गरीब महिलाओं को हजारों कमरों का वितरण गत दिनों किया गया। जनाब हाजी महबूब ने बताया कि हर वर्ष ठंडी के मौसम में उलन व गर्म वस्त्र कंबल का वितरण आसपास के हजारो गरीब महिलाओं पुरुषों को किया जाता है।

इसी क्रम में टेढ़ी बाजार स्थित आवास पर गत दिनों गरीबों को कंबल का वितरण किया गया। जिसमें अयोध्या जनपद के कप्तान आशीष तिवारी एसपी सिटी विजयपाल सिंह सीओ अमर सिंह आरजेबी थानाध्यक्ष वैश्य जी, कटरा चौकी इंचार्ज शंकर लाल यादव दरोगा राहुल पांडेय, चीता सिपाही अब्बास हुसैन, समाजसेवी आजम कादरी, मोहम्मद सगीर, सामाजिक कार्यकर्ता नन्हे मियां, सपा नेता व पार्षद हाजी असद अहमद पांचू भाई सहित अन्य जन शामिल रहे।

यहां उपसिथति सभी ने गरीबों को अपने हाथों से कंबल वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक हाजी महबूब ने आए सभी अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करने हेतु आगे आना चाहिए। यह आयोजन कंबल वितरण का किया गया ताकि गरीबों को ठंड से निजात दिलाई जा सके।

Similar News