चार दिन के प्रवास पर मुरादाबाद पहुंचे मोहन भागवत, अगवानी को पहुंचे डीएम - एसएसपी

Update: 2020-01-16 05:06 GMT

बुधवार रात 10 बजकर 15 मिनट का समय था। दिल्ली और बनारस के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन रुकते ही इंजन के तीन डिब्बे छोड़कर लगे एच 1 कोच से सिलेटी कुर्ता - पायजामा और मेंहदी रंग की जैकेट पहने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डा. मोहनराव भागवत नीचे उतरे।

यहां संघ के पदाधिकारी उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। आत्मविश्वास से लबरेज भागवत ने ट्रेन से मुरादाबाद की धरती पर कदम रखते ही संघ पदाधिकारियों से कहा, सबको राम - राम। इसके बाद बिना किसी से बात किए वह तेज कदमों से सीधे स्टेशन परिसर में खड़े अपने काफिले की तरफ बढ़े और कार में बैठ गए।

संघ प्रमुख के आगमन के मद्देनजर शाम से ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने स्टेशन परिसर की एंटी सबोटाज चेकिंग कराई। इसके बाद हर संदिग्ध से पूछताछ और तलाशी का सिलसिला घंटों चलता रहा। रात साढ़े नौ बजे आरएसएस के प्रांत प्रचारक धनीराम अपने कुछ सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे।

उनसे पहले ही पुलिस - प्रशासनिक अधिकारी स्टेशन पर डेरा डाल चुके थे। एस्कार्ट से लेकर एंबुलेंस तक भागवत के स्वागत के लिए पूरा 12 गाड़ियों का काफिला तैयार था। तय समय से करीब एक घंटा 15 मिनट की देरी से उनकी ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक और उसके आसपास के इलाके को अपनी निगहबानी में ले लिया था।

ठीक 10 बजकर 15 मिनट पर सीआईएसफ कमांडो के सुरक्षा घेरे के बीच डा. मोहन भागवत ट्रेन से नीचे उतरे। संघ पदाधिकारियों ने उनका अभिवादन किया तो उन्होंने नीचे उतरते ही कहा, सबको राम - राम। इसके बाद वह तेज कदमों से स्टेशन परिसर में खड़े काफिले की तरफ बढ़ चले। बीच - बीच में मीडिया ने उनसे बात की कोशिश की लेकिन वह तेज गति से कार की तरफ बढ़े और बैठ गए। बारह गाड़ियों की सिक्योरिटी फ्लीट के बीच में मेरठ नंबर की प्राइवेट गाड़ी उनके लिए पहले से आरक्षित थी।

डा. भागवत के कार में बैठते ही उत्साहित संघ कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। भागवत ने संघ के एक पदाधिकारी को इशारे से बुलाकर कहा कि कोई नारा नहीं लगाए, इन्हें रोको। इसके बाद वह सीधे एमआईटी प्रेक्षागृह को रवाना हो गए। यहां आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आलोक समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां भी कार से उतरते ही भागवत ने सबको राम- राम बोला और सीधे अपने कक्ष की तरफ बढ़ गए।

बैठते ही लगाई सीट बेल्ट

संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने कार में बैठते ही सीट बेल्ट लगाई। उनके साथ कार में पिछली सीट पर उनके एक सुरक्षा अधिकारी और संघ के प्रांत प्रचारक धनीराम बैठे थे। पीछे उनके निजी सहायक भी इसी कार में थे। सर संघचालक के सीट बेल्ट लगाने पर पीछे की सीटों पर बैठे संघ पदाधिकारियों ने भी सीट बेल्ट टटोलना शुरू कर दिया।

जिलाधिकारी राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक पहले से एमआईटी प्रेक्षागृह में भागवत के स्वागत के लिए खड़े थे। सर संघचालक के कार से उतरते ही दोनों अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हालांकि अफसरशाही से दूरी रखने वाले संघ प्रमुख ने रात में अभिवादन के सिवाए किसी से कोई बात नहीं।

Similar News